दिल्ली के शाहीन बाग का हुजूम दिल्ली विधानसभा चुनावों की बिसात पर बिछ चुका है. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में धरना प्रदर्शन चल रहा है और बाहर इस प्रदर्शन की आग पर सियासत की रोटियां सेंकी जा रही हैं. गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कई दिग्गज नेता ने अरविंद केजरीवाल पर आरोपों की बौछार करते हुए प्रदर्शन पर लगाम न लगाने का दोषी ठहराया है. केजरीवाल ने भी आरोप-प्रत्यारोप का रास्ता चुन बीजेपी पर तुष्टिकरण की राजनीति का इल्जाम लगाया है और कहा भाजपा के नेताओं को तुरंत जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए.