असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) अभी वारिस पठान की करतूतों से उबर नहीं पाए कि दूसरे बवाल में फंस गए. बेंगलुरू में ओवैसी की मौजूदगी में ही उनके मंच से एक लड़की ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी. ओवैसी ने उसे रोका जरूर, लेकिन विवादों से बच नहीं पाए. बीजेपी ने इस मामले को मुद्दा बनाकर असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी को घेर लिया है. इस पर देखें स्पेशल रिपोर्ट.