इंडिया टुडे - एक्सिस माइ इंडिया एग्जिट पोल बता रहा है कि उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन होली से पहले केसरिया रंग की होनी वाली है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह चुनावी प्रचार में लगातार चप्पा-चप्पा भाजपा की दुहाई दे रहे थे. आजतक के एग्जिट पोल में फिलहाल इसकी तस्दीक हो रही है. हालांकि असल नतीजों के लिए चंद घंटों का इंतजार जरूरी है.
हालांकि एग्जिट पोल के आंकड़ों के बूते यूपी में बीजेपी बमबम है. अभी से बीजेपी खेमे ने जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी को एग्जिट पोल के आंकड़ों को नतीजों में बदल जाने का पक्का विश्वास है.