भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी ने अपने पिता से ही जान को खतरा बताया है. बुधवार को राजेश मिश्रा की बेटी ने वीडियो शेयर कर अपने पिता से जान को खतरा बताया है क्योंकि मिश्रा की बेटी ने दलित युवक से प्रेम विवाह किया है. बरेली के बिथरी चैनपुर से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा (23) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उसने अजितेश कुमार के साथ शादी की बात कहते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. हालांकि विधायक ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.
Daughter of BJP MLA Rajesh Misra, recently released a video claiming threat to her life after she married a Dalit man. Sakshi has apprehended threat to her life from her father, brother and an associate, and urged the Bareilly senior superintendent of police to extend security to them. Now, the BJP MLA Rajesh Misra denied putting any pressure on the daughter and her husband.