कश्मीर के सोपोर में आज आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग टीम पर घात लगाकर हमला किया. इस हमले की एक हृदय विदारक तस्वीर सामने आई है. आतंकी हमले में एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई, जिसके साथ उसका नाती भी था. 3 साल का ये मासूम अपने नाना के शव के ऊपर बैठकर बिलख रहा था. जवानों ने जान पर खेलकर इस मासूम को बचाया.