प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. राहुल गांधी ने कहा कि अब मोदी भ्रष्टाचार की बात नहीं करते. राहुल ने मोदी के चौकीदार वाले बयान पर भी उनकी खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि मोदी तो अंबानी और अडानी के चौकीदार बन गए. यही नहीं राहुल ने मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले को स्कैम ऑफ द सेंचुरी करार दिया.
Congress president Rahul Gandhi says demonetisation as the biggest scam in the history of independent India. Addressing a campaign rally in Madhya Pradesh Rahul Gandhi said Modi does not talk about being a chowkidar of the country and of tackling corruption.