कल रात 9 बजे जिस तरह पूरे देश ने दीप जलाकर कोरोना से लड़ाई में एकजुटता दिखाई, उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गदगद हैं. बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस पर मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई भले ही लंबी चले, लेकिन जीत तो हमारे देश की ही होगी. कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी ताकत झोंक दी है. उन्होंने पीएम केयर फंड में ज्यादा से ज्यादा दान की अपील की है. मोदी कैबिनेट ने सांसदों के वेतन में साल भर तक 30 फीसदी कटौती का कड़ा फैसला ले लिया. उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और खुद पीएम मोदी ने भी अपनी तनख्वाह का 30 फीसदी हिस्सा काटने की अनुशंसा की है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.