यूपी की योगी सरकार के मंत्रियों को फरमान मिला है कि वो दलितों के घर जाएं, उनके घर का खाना खाएं, उनके घर रात बिताएं, उनकी समस्याएं सुनें. लेकिन यहां तो दलितों के घर दावत के नाम पर ड्रामा हो रहा है. योगी सरकार के मंत्री सुरेश राणा जब अलीगढ़ में दलित के यहां दावत पर पहुंचे तो उनके लिए वहां पहले से छप्पन भोग का इंतजाम कर दिया गया था.