ना शाहीन बाग का शोर, ना राष्ट्रवाद का जोर, ना गोली, ना गाली. दिल्लीवालों ने देखा अरविंद केजरीवाल का काम. और दे दिया इस काम का इनाम. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक बार फिर प्रचंड बहुमत मिला है. लंबे चौड़े दावे करने वाली बीजेपी सिंगल डिजिट में सिमट गई है. केजरीवाल ने इस जीत को दिल्ली की जनता के नाम कर दिया. देखें स्पेशल रिपोर्ट.