सस्ता, सुविधाओं से लैस और बिना भय का सफर. रेल मंत्री सुरेश प्रभु के बजट पिटारे से कुछ यही निकला है. मुसाफिरों का किराया नहीं बढ़ा. प्रभु के रेल बजट में एक तरफ जमीनी हकीकत है तो दूसरी तरफ भविष्य पर नजर भी.