यूपी के समाजवादी कुनबे में एक बार फिर चाचा-भतीजे में घमासान की खबरें आ रही हैं. इस बार चाचा-भतीजा में टिकट बंटवारे को लेकर खींचतान शुरू हुई है. शिवपाल यादव मुलायम को पहले ही 175 उम्मीदवारों की सूची सौंप चुके हैं, लेकिन खबरों के मुताबिक अखिलेश ने भी नेताजी को 403 प्रत्याशियों की सूची सौंप दी है.
special report episode of 26th dec 2016 on samajwadi party debate between shivpal yadav and cm akhilesh yadav