देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी अब कोरोना वायरस को खदेड़ने की पूरी तैयारी कर ली गई है. यूपी के 15 जिलों के कोरोना हॉटस्पॉट सील कर दिए गए. दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 22 जगहों को कोरोना हॉटस्पॉट के तौर पर चिह्नित किया गया है. इन सभी जगहों पर पुलिस-प्रशासन की टीमें तैनात हैं. नोएडा सेक्टर 8 का इलाका हॉट स्पॉट है इसलिए इस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. ड्रोन से इस पूरे इलाके को हाइपो क्लोराइड केमिकल से सेनेटाइज किया जा रहा है. नोएडा में कई कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने की वजह से एहतियात पहले से ही बरती जा रही थी. लेकिन अब कोरोना हॉट स्पॉट वाले इलाकों में सख्ती तेज हो गई है. सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा है. सोसाइटीज में अंदर जाना मना है तो अंदर से बाहर आना भी मना है.