नोटबंदी के 43 दिन हो गए हैं. ऐसे में आज तक की टीम नोटबंदी के असर को जांचने-परखने के लिए बिहार की राजधानी पटना तक जा पहुंची. देखें आखिर क्या रही वहां एटीएम और बैंक की कतारों में लगे लोगों की प्रतिक्रिया.