पंजाब के गुरदासपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से तकरीबन डेढ दर्जन लोगों की मौत हुई है. ये फैक्ट्री जिस इमारत में थी उसके मलबे में अभी भी कई लोग दबे हुए हैं. गुरदासपुर के बटाला इलाके में आज शाम फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के बाद पटाखे वाली इमारत को भारी नुकसान पहुंचा तो आसपास की इमारतों तक ब्लास्ट का असर हुआ. ब्लास्ट के बाद बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आजतक की टीम भी ग्राउंड रिपोर्ट के लिए मौके पर पहुंची. इस रिपोर्ट में देखिए कि ब्लास्ट हुआ तो क्या हुआ.