हैदराबाद में डॉक्टर दिशा के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले पर पूरे देश का खून खौल रहा है. देश भर में लोग इस कांड के विरोध और गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए सड़कों पर उतर चुके हैं. देश की संसद में भी दिशा हत्याकांड ही छाया रहा. महिला सांसदों ने जोर शोर के साथ संसद में ये मुद्दा उठाया.