देश की टॉप-10 विश्वविद्यालयों में नंबर तीन पर है JNU. लेकिन शिक्षा का ये मंदिर पहले सियासत का अखाड़ा बना और अब इस यूनिवर्सिटी में वो हुआ है, जो कहीं पहले नहीं हुआ. 50 से ज्यादा नकाबपोश रविवार की रात कैंपस में घुस आए, छात्र-छात्राओं पर बर्बरता से हमला किया. तीन घंटे तक कैंपस में तांडव मचा रहा. जिस पर आज पूरे देश में हलचल मची रही.