प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ का अभियान शुरू किया था. लेकिन कर्नाटक में विधायक बचाओ और विधायक बढ़ाओ अभियान चल रहा है. जेडीएस और कांग्रेस के 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद बीजेपी दावा कर रही है कि उसके पास सत्ताधारी गठबंधन से ज्यादा विधायक हैं. वहीं कांग्रेस और जेडीएस संकट के समाधान के लिए साम दाम दंड भेद, सभी तरीके आजमा रही है. दिनभर की बड़ी खबरों के लिए देखें स्पेशल रिपोर्ट अंजना ओम कश्यप के साथ.