क्या मुंबई हो जाएगा ग्लोबल हॉटस्पॉट? क्या पूरी दुनिया में मुंबई में एक दिन में सबसे तेजी से बढ़ पही है मरीजों की संख्या. क्या मुंबई में लग पाएगा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर ब्रेक? इन्हीं सवालों ने महाराष्ट्र सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लेकिन राज्य सरकार इसके पीछे टेस्टिंग और ट्रेसिंग की नीति की को बता रही है. कोरोना के अटैक से उद्धव के एक और मंत्री बीमार हो गए हैं. पहले जितेंद्र अहवाद बीमार पड़े और अब महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण. जितेंद्र अहवाद तो ठीक हो गए लेकिन अशोक चव्हाण का जब नांदेड़ में टेस्ट हुआ तो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मुंबई चिंता का सबब यूं ही नहीं बना हुआ है. DIU के आंकड़े बताते हैं कि मई की शुरुआत से मुंबई में केसों की संख्या तिगुनी से ज्यादा हो चुकी है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.