दो दिन की बंदी के बाद आखिरकार एटीएम खुले, लेकिन लोगों की किस्मत नहीं खुली, कहीं एटीएम खराब थे तो कहीं बीच राह दगा दे गए. एटीएम के बाहर हजारों का हुजूम हैरान परेशान रहा. वहीं कैश संकट गरम सियासत की आंच तब तेज हो गई, जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 4 नोट बदलवाने खुद बैंक पहुंच गए.