पूर्वात्तर और उत्तर भारत के राज्यों में बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. सबसे ज्यादा तबाही असम में हुई है. जहां काजीरंगा नेशनल पार्क का 80 फीसदी हिस्सा डूबा हुआ है. पौने दो लाख हेक्टेयर फसलें बर्बाद हुई हैं, तो 17 लाख से ज्यादा लोगों पर बाढ़ का असर पड़ा है.
मध्य प्रदेश, बिहार और जम्मू-कश्मीर में भी तेज बारिश के साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं. मध्य प्रदेश के खरगोन, सतना, कटनी और रीवा में बाढ़ और बारिश के चलते लोग बेहाल हैं.