जेएनयू के छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने देश विरोधी नारेबाजी की या नहीं, अभी ये मुद्दा अदालत में अधीन है, लेकिन कानून के रखवालों ने कन्हैया को जैसे देशद्रोही मान ही लिया. यही वजह है कि कन्हैया को कोर्ट में पेश करने और उसे वकीलों की भीड़ से बचाने में दिल्ली पुलिस को नाकों चने चबाने पड़ गए.