ब्रसेल्स हमले में नया खुलासा हुआ है. हमले में पहले तीन आतंकियों के होने की आशंका थी, लेकिन अब चार आतंकी होने की खबरें आ रही हैं. दो ने सुसाइड बम प्लान किया. एक ने एयरपोर्ट पर बम रखा और भाग गया जबकि चौथे ने मेट्रो में बम रखा. पुलिस अब चौथे संदिग्ध की तलाश में जुट गई है.