ताजमहल पर उठते विवादों पर झाड़ू फेरने के लिए गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दल-बल के साथ आगरा पहुंचे. योगी के झाड़ू मारने के लिए प्रशासन ने बाकायदा ताज परिसर में कूड़े का इंतजाम कर रखा था. योगी ने झाड़ू लगाई फिर ताजमहल का दीदार करने गए. 11 मिनट मकबरे में रहे तो सैलानियों के साथ सेल्फी भी ली.