संगीत के सुर साधने वाले विशाल डडलानी सियासत में गलत सुर लगा बैठे और अब वो जेल जाने की कगार पर खड़े हैं. जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज पर डडलानी के बेहूदा ट्वीट से बौखलाया जैन समाज सड़कों पर उतर आया है. जैन समाज डडलानी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.