एक महीने पहले पठानकोट पर आतंकी हमला हुआ था और उसके बाद आज पठानकोट से एक जासूस को गिरफ्तार किया गया है. इरशाद जो वहां मजदूर से भेष में काम कर रहा था और वहां से वो जितनी भी संवेदनशील जानकारियां हासिल कर पा रहा था, जम्मू में बैठे अपने हैंडलर को भेज रहा था.