मथुरा कांड के कलियुगी कंस के साम्राज्य का सफाया हो चुका है, लेकिन अब उसकी खाक हुई सल्तनत से जो सबूत मिले हैं, वो बेहद चौंकाने वाले हैं. रामवृक्ष का नीले रंग का एक मोटा रजिस्टर मिला है, जिसमें जवाहरबाग में रहने वाले 3 हजार लोगों के खर्च का बही खाता है. यही नहीं, इस सीक्रेट में तो तमाम चौंकाने वाली जानकारियां दर्ज हैं.