कोरोना वायरस के दौर में पीएम मोदी पांचवीं बार देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पहली बार 19 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. दूसरे संबोधन में पीएम ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था. मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन 4.0 का संकेत दिया. पीएम मोदी ने बताया कि 18 मई से पहले लॉकडाउन के चौथे चरण की जानकारी साझा की जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये लॉकडाउन नए रंग-रूप-नियम वाला होगा. स्पेशल रिपोर्ट में देखें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें.