प्रयागराज के पवित्र संगम में लगे आस्था के इस कुंभ में जहां जगह- जगह धार्मिक और सांस्कृतिक रंग बिखरे हुए हैं वहीं ये कुंभ अब भारतीय राजनीति के नए इतिहास का साक्षी भी बनेगा. कुंभ नगरी से अब उत्तर प्रदेश की सरकार चलने वाली है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ कुंभ नगरी प्रयागराज पहुंचेंगे. इसमें योगी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के अलावा कई कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. देखें- ये पूरा वीडियो.
Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath cabinet meeting will be held on the banks of the Sangam at the Kumbh mela in Prayagraj on Tuesday. Yogi Adityanath will reach Kumbh Nagar with his cabinet on Tuesday. Apart from the yogi, Deputy CM Keshav Prasad Maurya and Dinesh Sharma, many cabinet ministers will be present there at Kumbh. Watch this video.