बिहार सरकार के दो मोस्ट इलेजबेल बैचलर. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव. इन दोनों कुंवारों की मां राबड़ी देवी को अब अपने बेटों की शादी की चिंता सता रही है. दिक्कत ये है कि राबड़ी देवी अपनी जैसी ही देसी बहू की तलाश कर रही हैं, जो संस्कारी हो, सिनेमा हॉल और मॉल में बिल्कुल न जाती हो.