मध्य प्रदेश का प्रचार जैसे ही रुका राजस्थान का सियासी घमासान शुरू हो गया. मोदी से लेकर योगी और राहुल गांधी सब राजस्थान में गरज रहे हैं. राहुल गांधी ने राजस्थान के चुनावी रण की शुरुआत अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरबार में चादर चढ़ाकर की तो पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा जी के मंदिर में जाते ही राहुल गांधी ने अपना गोत्र भी बता दिया. 5 राज्यों को जुनावों में जाति और गोत्र की राजनीति के बीच राहुल गांधी ने बता दिया कि अगर वो जनेऊधारी हिंदू हैं, तो क्यों हैं.
To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.