जनता अपना जनप्रतिनिधि आखिर क्यों चुनती है, ताकि वो उनके लिए विकास के काम करे, उनके हितों की रक्षा करे. मेरठ की जनता ने भी पार्षद इसी नाते चुने थे कि वो सड़कें बनवाएं, नालियां बनवाएं, शहर चमकाएं, लेकिन पार्षदों ने बोर्ड की पहली बैठक में जिस तरह हंगामा किया, उससे तो शायद मेरठ वालों की उम्मीदें ही टूट जाएं. देखें- 'स्पेशल रिपोर्ट' का ये पूरा वीडियो.