कहते हैं कि सियासत में कुछ भी असंभव नहीं है. जो मायावती और मुलायम सिंह यादव पिछले ढाई दशकों से एक दूसरे का मुंह तक देखने से परहेज करते रहे, वहीं मुलायम और मायावती अब एक मंच पर बैठे नजर आएंगे. लोकसभा चुनावों के लिए मायावती और अखिलेश साझा रैलियां करने वाले हैं और एक रैली मैनपुरी में भी होगी. जहां से मुलायम सिंह यादव गठबंधन प्रत्याशी हैं. मैनपुरी में मायावती मुलायम सिंह के लिए 19 अप्रैल को वोट मांग सकती हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट.
Samajwadi Party president Akhilesh Yadav and BSP chief Mayawati will hold joint rallies including one in Mainpuri where SP founder Mulayam Singh Yadav is contesting Election. Akhilesh Yadav and Mayawati discussed starting campaigning with a joint rally during the Navratras, which begin on April 6. For more details watch this report.