मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं, जी हां सियासी हलकों में आज ये पुराना तराना खूब गूंज रहा है. दरअसल आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया कि अब समाजवादी पार्टी से उनका कोई चुनावी रिश्ता नहीं रहेगा. उपचुनाव ही नहीं, आगे के सारे चुनाव बीएसपी अकेले लड़ेगी. स्पेशल रिपोर्ट में देखें आज इसी मुद्दे पर हमारी खास पेशकश.
The SP and BSP alliance has finally ended now. BSP Supremo Mayawati announced that she would not have any alliance with the Samajwadi Party in future. Mayawati, in a series of tweets, said that BSP in the interest of the party and movement will contest all polls alone in future. Watch this episode of Special Report to know more.