इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर किसी का भी कलेजा दहल जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकित के शरीर को दंगाइयों ने बुरी तरह चाकुओं से गोद डाला था. यही नहीं दंगाइयों ने अंकित के चेहरे को भी जला दिया था. अंकित की हत्या के बाद उनके शव को पास के नाले में फेंक दिया था. जिस नाले में अंकित की लाश फेंकी गई थी, वो ताहिर हुसैन के उस घर के ही करीब है, जिसकी छत पर दंगों का साजो सामान मिला था. स्पेशल रिपोर्ट के इस विशेष प्रकरण में अंजना ओम कश्यप ने अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा से खास बातचीत की.