सुबह सुबह वो मासूम घरों से स्कूल के लिए निकले थे, मां ने बस्ता तैयार किया था, लंच में खाने के लिए टिफिन भी बांध दी थी, लेकिन रास्ते में एक हादसा कर रहा था इंतजार. खुली रेलवे क्रासिंग पर सामे से आ रही ट्रेन से स्कूली वैन टकरा गई. वैन के परखच्चे उड़ गए, पल भर में 13 मासूमों ने दम तोड़ दिया.