आज पार्थ चटर्जी की मित्र अर्पिता मुखर्जी चर्चा के केंद्र में हैं. वजह है अर्पिता मुखर्जी के आंसू, अर्पिता मुखजी का ड्रामा. जिस अर्पिता के फ्लैट में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं, आज वही अर्पिता ईडी की कैद में मीडिया के कैमरों के सामने नए रूप में दिखी. आखिर अर्पिता का आसुओं वाला स्टंट क्या कहता है. पार्थ चटर्जी की महिला मित्रों की मंडली की वो पांच महिलाएं कौन है, जो पार्थ चटर्जी के जीवन के एकदम करीब हैं, पार्थ की राजदार हैं, यानी काले धन के पूरे खेल के बारे में सबकुछ जानती है. इस पर देखें स्पेशल रिपोर्ट.
ED arrested Arpita Mukherjee in Bengal SSC Scam a few days back. On Friday when she taking to the hospital for a medical check-up she started crying. Watch this video.