सुशांत सिंह राजपूत केस में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. सुशांत का परिवार अब कह रहा है कि सुशांत ने खुदकुशी नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई है. मुंबई पुलिस को सुशांत की बहनों ने जो बयान दिए हैं, उसके बारे में उनके वकील विकास सिंह का कहना है कि बयान मराठी में लिखा गया. ऐसे में क्या लिखा गया, उन्हें इसका पता नहीं है. इस बीच इस केस में चाबी वाली एक नई थ्योरी भी सामने आ गई. सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के बाकी स्टाफ ने अपने बयान में ये बताया था कि सुशांत के बंद कमरे को खुलवाने के लिए चाबी वाले को बुलवाया गया था. उसने ताला तोड़ दिया था. सुशांत की बहनों ने भी अपने बयान में यही बात दोहराई थी, लेकिन अब सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह चाबी की नई थ्योरी लेकर आए हैं. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.