इधर कोरोना के मामले कम क्या हुए, लोग लापरवाह हो गए हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटकों की भारी भीड़ दिख रही हैं, प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन हो रहा है. ये सब तब हो रहा है जब देश कोरोना के तीसरे वेव को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है. ऐसे में इन लापरवाह लोगों की ये हरकत कोरोना के कहर को दावत दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर दी है. लेकिन लोग सुधरने को तैयार नहीं है. वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में भी बाजारों में भारी भीड़ दिखनी शुरू हो गई है. देखें वीडियो.