कोरोना महामारी के बीच आज संसद में करीब 109 मिनट का बजट संबोधन वित्त मंत्री ने दिया तो प्रधानमंत्री मोदी ने संपूर्ण बजट की व्याख्या आठ मिनट में की. आज नरेंद्र मोदी ने अर्थशास्त्र की कठिन भाषा से निकलकर बजट को सरल भाषा में समझाया. आज पूरे देश की नजरें बजट पर टिकी थीं. सुबह 11 बजे से पहले सबके मन में सवाल था कि क्या सस्ता होगा, क्या महंगा होगा, छूट मिलेगी या टैक्स की चोट पड़ेगी. बजट आ गया और पूरी पिक्चर क्लियर हो गई. आज देश के किसान भी बड़ी उम्मीद से बजट का इंतजार कर रहे थे, किसानों को क्या मिला, किसानों को कितना फायदा होगा? आजतक के साथ रविशंकर प्रसाद ने भी बातचीत की. देखें स्पेशल रिपोर्ट.