बिहार में मोदी की मोर्चाबंदी आज से शुरू हो गई. चार दलों ने आज दिल्ली में महागबंधन बनाने का एलान कर दिया. राहुल, तेजस्वी और जीतनराम मांझी के इस गठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल हैं. महागठबंधन में कुशवाहा आने राहुल-तेजस्वी के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, जब से नीतीश ने आरजेडी का लालटेन छोड़ बीजेपी का कमल थामा तभी से कुशवाहा एनडीए में खुद को हाशिये पर पा रहे थे. पिछले दिनों यदुवंशियों के दूध और कुशवंशियों के चावल से सियासी खीर पकाने का फॉर्मूला देकर उन्होंने तेजस्वी से हाथ मिलाने का संकेत भी दिया था. आज उन्होंने जो कुछ कहा उससे साफ हो गया कि नीतीश के खिलाफ उनके भीतर कितना गुस्सा भरा था.
Upendra Kushwaha, the junior HRD minister in Narendra Modi government who recently resigned, formally joined the Congress led United Progressive Alliance on Thursday. The Bihar based Rashtriya Lok Samata Party leader had quit the BJP led National Democratic Alliance on December 10, citing differences with the BJP and the Nitish Kumar led Janata Dal (United). At a press conference in the All India Congress Committee office, Kushwaha said, The alliance of RLSP and other UPA constituents is not merely an electoral formula. It is a coming together of similar ideologies.