डोनाल्ड ट्रंप की शख्सियत का उतनी ही ब्लैक एंड व्हाइट है जितना दिखाया जाता है. डोनाल्ड ट्रंप विलेन या नायक बाइडेन आ रहे हैं, ट्रंप को जाना है लेकिन इस आने-जाने ने यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के लोगों की यूनिटी के बीच दरारें इतनी गहरी कर दी हैं, जिनका असर दिखने लगा है. 2 शताब्दियों की यात्रा के बाद आज अमेरिकन लोकतंत्र जहां पर आकर रुका है, वहां से न बाइडेन पूरी तरह हीरो दिखते हैं. न ट्रंप पूरी तरह विलेन. संवैधानिक प्रक्रियाओं ने अपनी जिम्मेदारी निभा दी लेकिन अमेरिका असमंजस में दिखता है. देखें स्पेशल रिपोर्ट, श्वेता सिंह के साथ.