अमेरिका में इस वक्त धड़कनें बढ़ी हुई हैं तो पूरी दुनिया को इंतजार है कि सुपर पावर मुल्क अमेरिका का राष्ट्रपति कौन बनेगा. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डोमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडन के बीच मुकाबला कांटे का हो गया है. इलेक्टोरल वोट में बाइडेन अभी तक डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं. फिर भी डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों के बीच आकर अपनी जीत का ऐलान कर दिया है. अमेरिका में एक बार काउंटिंग रुकने के बाद फिर से शुरु होगी. काउंटिंग के बीच डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में जुबानी जंग भी तगड़ी चल रही है. दोनों ही नेता अपनी-अपनी जीत के दावे ठोक रहे हैं. ट्रंप बाइडेन के कमजोर उम्मीदवार बता रहे हैं, जबकि बाइडेट ट्रंप को हारा हुआ बता रहे हैं. देखें स्पेशल रिपोर्ट, सईद अंसारी के साथ.