क्या जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन प्रयोग है या सिर्फ संयोग? शुक्रवार को रांची, प्रयागराज, हावड़ा, देवबंद और हैदराबाद जैसे कई शहरों में जमकर उत्पात मचा. रांची में कर्फ्यू लगाने की नौबत आ गई. कई राउंड हावाई फायरिंग हुई. हावड़ा में प्रदशर्न के नाम पर पुलिस चौकी जला दी गई, जमकर हिंसा हुई, यहां तक की अब रेल यातायात भी प्रभावित है. वही प्रयागराज में पुलिस पर पत्थरबाजी हुई, पीएसी के ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया, करीब एक घंटे तक पूरे शहर में हाहाकार मचा रहा. देश का माहौल बिगाडने वाली तस्वीरों के पीछे कौन है? अंजना ओम कश्यप के साथ देखें स्पेशल रिपोर्ट.
Nupur Sharma Controversy: On Friday, there was a lot of uproar in many cities like Ranchi, Prayagraj, Howrah, Deoband, and Hyderabad. A curfew was imposed in Ranchi. Several rounds of aerial firing took place. In Howrah, a police post was burnt in the name of a demonstration. There was fierce violence, even rail traffic is now affected. Who is behind the aggressive protests that spoil the atmosphere of the country? Watch special report with Anjana Om Kashyap.