पश्चिम बंगाल की सियासत में लेफ्ट, राइट और कांग्रेस के बीच ममता बनर्जी के लिए नाक की लड़ाई बना है. आज जब नंदीग्राम में चुनावी प्रचार के लिए ममता बनर्जी पहुंची तो एक सवाल बहुत लोगों के मन में था. सवाल ये कि नंदीग्राम में ऐसा क्या है कि ममता को हराने के लिए वाम दल और राम दल ने पूरी ताकत झोंक दी है. लेफ्ट और राइट विचारधारा एक दूसरे के पूरक है लेकिन नंदीग्राम में यही विरोधी विचाधारा में एकमत हैं. दोनों ममता की हार चाहते हैं तो क्या नंदीग्राम की राह में ममता के सामने कांटे ही कांटे हैं? चुनावी जीत के लिए कई बार सियासत में सिद्धातों के साथ पार्टियां समझौता कर लेती है, अपनी पार्टी की संपूर्ण विचारधारा को नेता भूल जाते हैं. तो क्या नंदीग्राम में ममता बनर्जी के हिंदू अवतार के पीछे चुनावी स्टंट है या फिर नंदीग्राम में जीतने का फॉर्मूला? देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.