मां, माटी और मानुष वाले पश्चिम बंगाल के चुनावी समर में इस बार खेला होबे पर जोर है. ममता बनर्जी ने इस बार राज्य में मुस्लिम टिकटों में कटौती की है, चंडी पाठ मंच से कर रही हैं. दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से जय श्रीराम का नारा गूंज रहा है. मुस्लिम राजनीति के आरोपों के साथ तेजी से आगे बढ़ने वाले पश्चिम बंगाल में पहली बार हिंदुत्व के सियासत की होड़ है. खेल हिंदुत्व का है, और जंग इस बात की चल रही है कि कौन बड़ा हिंदू है. पश्चिम बंगाल में इस बार की लड़ाई धर्म कांटे की है. हर किसी को भरोसा है कि पश्चिम बंगाल में हिंदू वोट जिधर जाएगा, गद्दी उसे ही मिलेगी. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.