आज सबके मन में सवाल है कि आखिर शाइस्ता कहां है. 54 दिन से शाइस्ता दुनिया के सामने नहीं आई. पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा लेकिन शाइस्ता से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिला. शाइस्ता की तलाश में पुलिस बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है. तो क्या शाइस्ता बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगी या शाइस्ता के नहीं पकड़े जाने के पीछे पहेली कुछ और है?
Where is Atiq's wife Shaista? Police kept a reward of 50 thousand but no clue related to Shaista was found. Police are running a big search operation in search of Shaista. Watch the Special report.