कब लगेगी अमृतपाल को हथकड़ी? पंजाब में ही कहीं अंडरग्राउंड है अमृतपाल, आज पंजाब पुलिस के लिए इसी सवाल का जवाब तलाशना टेढ़ी खीर है. पंजाब छोड़कर अमृतपाल जम्मू-कश्मीर में खालिस्तानी नेटवर्क की मदद से कहीं छिपा बैठा है. पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है. इनपुट ऐसे भी हैं कि अमृतपाल इस वक्त महाराष्ट्र में कहीं छिपा बैठा है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
When will Amritpal be arrested? It is a difficult task for the Punjab Police to answer this question. There are speculations that after leaving Punjab, Amritpal is hiding in Jammu and Kashmir. There are also inputs that Amritpal is currently hiding in Maharashtra. Watch the special report.