Russia-Ukraine war: यूक्रेन के तमाम शहर कुछ यूं बर्बादी के गवाही दे रहे हैं कि शहर के शहर खंडहर बन चुके हैं. आने वाले दिनों में तस्वीर इससे भी ज्यादा भयानक और खौफनाक हो सकती है. जेलेंस्की ने वो कर दिखाया जिसकी हिम्मत शीत युद्ध के दौरान अमेरिका भी नहीं कर सका. आखिर इस वीडियो में जेलेंस्की की कौन सी वो एक बड़ी गलती हैं जिसने दुनिया को परमाणु युद्ध एक कदम दूर खड़ा कर दिया है. क्या जेलेंस्की को सजा देने के लिए पुतिन यूक्रेन का सर्वनाश कर देंगे? क्या पुतिन के पास अब लॉस्ट ऑप्शन हैं सिर्फ और सिर्फ एटम बम से हमला? देखें स्पेशल रिपोर्ट.
Russia-Ukraine War: An oil depot in Russia's Belgorod near the Ukrainian border was on fire on Friday morning. Local authorities said the fire was a result of an air strike by the Ukrainian air force. Watch this episode of Special Report