Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस का युद्ध को आज इक्यावन दिन हो गए हैं. जिस युद्ध को रूस के राष्ट्रपति अड़तालीस घंटे में खत्म करने का दम भर रहे थे वो विनाश के बीच पचास दिन के पार है. सबको आश्चर्य है कि ऐसा कैसे हो पा रहा है. युद्ध में मैनेजमेंट सबसे अहम चीज होती है. पूरी दुनिया में यूक्रेन के हौसले औऱ युद्ध कौशल की तारीफ हो रही है. तो आज हम आपको यूक्रेन के उस कमांड और कंट्रोल सेंटर में ले चलते हैं जहां से उसके युद्ध को दिशा दी जाती है, जहां बैठ कर दुश्मन की तोड़ खोजी जाती है, जहां रूस के आक्रमण का सीधा प्रसारण होता है. पुरानी दुनिया के लिए आश्चर्य से भरपूर इस कंट्रोल रूम को आप भी देखिए.
Today is fifty-one days since the war between Ukraine and Russia has started. The war, which the President of Russia was trying to end in forty-eight hours, is now extended till more than 50 day. Watch this episode of Special Report to know is this because of the Zeelensky Control room?