जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से शांतिपूर्वक ईद मनी, कहीं कोई हिंसा नहीं हुई. सुरक्षाबलों ने हर साजिश को नाकाम कर दिया. अब सुरक्षाबलों का अगला इम्तिहान जश्न-ए-आजादी के मौके पर है. कश्मीर के अमन के दुश्मनों की साजिशों को नाकाम करने की बड़ी चुनौती है. NSA अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर में ही डेरा डाले हुए हैं. कल डोभाल ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF जवानों का हालचाल जाना. देखें वीडियो.
After ensuring a peaceful celebration of Eid across the valley, the next big challenge before our security force is to make sure a peaceful celebration of the Independence Day across Jammu and Kashmir. NSA Ajit Doval is in Jammu and Kashmir. Yesterday he met with the Army personnel. Watch video for more updates.